500 और 1000 के पुराने नोट 8 नवम्बर 2016 रात 12 बजे के बाद बंद – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया एलान

आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे भारत के लोगों को बताया है कि 8 नवम्बर 2016 के मध्यरात्रि के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट कानूनी रूप से अमान्य होगें। आपके पास 50 दिन हैं इसलिए जमा करने के लिए हड़बड़ी ना करें।

500 और 1000 के पुराने नोट 8 नवम्बर 2016 रात 12 बजे के बाद बंद – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया एलान

इसके बारे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को 10 नवम्बर 2016 से 30 दिसम्बर 2016 तक  बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा या बदल सकते हैं।

9 नवम्बर को सभी बैंक बंद रहेंगे और साथ ही 9 और 10 नवम्बर को सभी ATM बंद रहेंगे। उसके बाद कुछ दिनों के लिए आप ATM से प्रतिदिन 2000रु तक ही निकाल सकेंगे।

8 नवम्बर 2016 रात 12 के बाद 72 घंटे तक

  • अस्पतालों में 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। (मेडिसिन स्टोरों से दवाई भी खरीद सकते हैं। आपके पास डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन होना आवश्यक है।
  • सिर्फ 9 नवम्बर 2016 को आप 500 और 1000 के नोटों का उपयोग पेट्रोल या CNG भरवाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • आप हवाई अड्डे पर, रेलवे स्टेशन पर और बसों के लिए टिकट ले सकते हैं।
  • सभी ATM बंद रहेंगे।

10 नवम्बर 2016 से 24 नवम्बर 2016 – 500 – 1000रु नोट, 4000 तक कर सकते हैं जमा

  • आप 10 नवम्बर 2016 से 24 नवम्बर 2016 तक कुल 4000रुपए एक दिन  में , 500 और 1000 के नोट जमा या बदल सकते हैं।
  • 500 और 1000 के नोट जमा करने के लिए आपको अपना पहचान पत्र देना होगा (Documents) – वोटर कार्ड(Voter ID), पैन(PAN), राशन कार्ड(Ration Card), इत्यादि।

30 दिसम्बर के बाद भी 500 और 1000 के नोट आप जमा कर सकते हैं

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि अगर आप 30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 के नोट किसी कारन वश नहीं बदल सके तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

आप मार्च 2017 तक आर.बी.आई(RBI) के स्थानीय कार्यालय में जार भी पुराने नोट बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पास स्थित 500 और 1000 के नोटों का एक घोषणापत्र में ऐलान करना होगा।

new-500-200-rupee-note_650x400_41478619220

Image Source – NDTV

कुछ दिनों में सरकार 500 और 2000 के नए वर्शन के नोट जरी करेंगे।

कुछ दिनों तक आपको परेशानी का सामना करना पद सकता है। क्योंकि यह कदम माननीय प्रधान मंत्री जी ने देश के हित में उठाया है। यह कदम भ्रष्टाचार, आतंकवाद, हतियारों का लेनदेन, ड्रग्स, और जाली नोटों के कारोबार बंद करने में बहुत मददगार साबित होगा।

1 thought on “500 और 1000 के पुराने नोट 8 नवम्बर 2016 रात 12 बजे के बाद बंद – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया एलान”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.