एडवेंचर – रोमांच पर निबंध Essay on Adventure in Hindi

एडवेंचर – रोमांच पर निबंध Essay on Adventure in Hindi

साहसिक कार्य को रोमांच (एडवेंचर) भी कहते हैं। वह सभी काम जो हम खुशी, आनंद, उत्तेजना और मजा पाने के लिए करते हैं उसे रोमांच कहा जाता है। रोमांच में किसी भी प्रकार के काम शामिल हो सकते हैं जैसे – तेज रफ्तार मोटर बाइक चलाना, नदी में तैरना, समुद्र के अंदर स्कूबा डाइविंग करना, आसमान से नीचे छलांग लगाना, पर्वत पहाड़ पर चढ़ना।

उत्तराखंड का ऋषिकेश जिला एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी मशहूर है। यहां रीवर राफटिंग , बंजी जंपिग, फ्लाइंग फॉक्स, माउनटेन बाइकिंग, बीच वॉलीबाल, वाटरफॉल ट्रेकिंग के साथ आप अपने एडवेंचर ट्रिप को यादगार बना सकते है। यह सभी काम रोमांच के अंतर्गत आते हैं।

एडवेंचर – रोमांच पर निबंध Essay on Adventure in Hindi

बचपन में हम सभी सर्कस जाकर मौत का कुआं का खेल देखा करते थे जिसमें एक व्यक्ति मौत के कुएं में बेहद खतरनाक तरीके से मोटर साइकिल चलाता था। सभी लोग रोमांचक कार्यों को देखना पसंद करते हैं। रोमांचक कार्य हमेशा सीमा के अंदर ही करना चाहिए।

सभी सावधानियां देनी चाहिए। आज के समय में डिस्कवरी चैनल बहुत ही मशहूर है। उस पर तरह-तरह के रोमांचक शो दिखाए जाते हैं। सभी लोग इस चैनल को बहुत पसंद करते हैं। इससे पता चलता है कि हम सभी को रोमांचक कार्य करना पसंद होता है।

रोमांचक काम करने से जीवन में नई उमंग और खुशी मिलती है। पर इसके साथ ही रोमांचक कार्य अक्सर जोखिम भरे होते हैं। सावधानी ना देने पर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। नदी में तैरते वक्त बहुत से लोग डूब जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं। ठीक इसी तरह पर्वत पहाड़ पर चढ़ने वाले पर्वतारोही भी दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ से नीचे गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।  

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के अपने आठवें प्रयास में जापानी पर्वतारोही नोबुकाजु कुरिकी की मई 2018 में मौत हो गई। भीषण ठंड के कारण ऐसा हुआ। 2017 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाला पर्वतारोही रवि कुमार की  माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद वापिस लौटते समय मौत हो गयी।

रोमांचक कार्य के प्रकार Types of Adventure

रोमांचक कार्य अनेक प्रकार के होते हैं जैसे-

  •        अटलांटिक को पार करना
  •        पहाड़, पर्वत पर चढ़ना
  •        कार रेस करना
  •        उन्मत कूद (क्रेजी जंप)
  •        तेज नौका विहार
  •        स्काई ड्राइविंग
  •        साहसिक यात्राएं
  •        खतरनाक और दुर्लभ स्थानों की यात्राएं
  •        स्काई ड्राइविंग
  •        मछली पकड़ना
  •        तैराकी करना
  •        ऊँची कूद
  •        गुब्बारे में बैठकर उड़ना
  •        पैराग्लाइडिंग
  •        रीवर राफटिंग
  •        बंजी जंपिग
  •        फ्लाइंग फॉक्स
  •        माउनटेन बाइकिंग
  •        बीच वॉलीबाल
  •        वाटरफॉल ट्रेकिंग

रोमांचक कार्य करने के फायदे Advantages of Adventure

अद्भुत ख़ुशी का एहसास होता है – रोमांचक कार्य करने के बहुत से फायदे हैं।  किसी ऊंची चोटी पर चढ़कर अत्यधिक आनंद आता है। उसी तरह किसी बड़ी नदी को तैरकर पार करने की खुशी अलग ही होती है।

रोमांचक कार्य करने पर व्यक्ति की धड़कन बहुत तेज हो जाती हैं। उसकी उत्तेजना बढ़ जाती है। उसके शरीर में खून का प्रवाह बढ़ जाता है और वह अत्यधिक खुशी का अनुभव करता है।

जीवन में नई तरो ताजगी आती है – वे सभी लोग जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो रहे हैं वह रोमांचक कार्य करके अपने जीवन में नयेपन का एहसास कर सकते हैं। इससे उनका स्वास्थ भी अच्छा रहता है और दोबारा जब वह अपने काम पर लौटते हैं तो अधिक लगन से काम कर पाते हैं।

यदि किसी भी व्यक्ति को साल भर बिना छुट्टियों के काम करना पड़े तो उसकी जीवन में रचनात्मकता और नवीनता समाप्त हो जाएगी। इसलिए रोमांचक कार्य करने से व्यक्ति के जीवन में एक नई ताजगी आती है।

व्यक्ति के अंदर का डर दूर होता है – रोमांचक कार्य करने से व्यक्ति के अंदर का डर दूर होता है। व्यक्ति रोमांचक कार्य करके खुद को बलवान महसूस करता है

रोमांचक कार्य करने के नुकसान Disadvantages of Advantages

रोमांचक कार्य करने से दुर्घटना में मृत्यु भी हो सकती है। बहुत से लोग विकलांग हो जाते हैं। इसलिए सदैव रोमांचक कार्य अपनी क्षमता के अनुसार ही करना चाहिए।

रोमांचक कार्य करने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

1-       सदैव वही काम करना चाहिए जिसकी योग्यता और क्षमता आपके अंदर हो। जैसे यदि किसी व्यक्ति के अंदर पहाड़ पर चढ़ने की योग्यता नहीं है तो उसे यह रोमांचक कार्य नहीं करना चाहिए। अन्यथा वह दुर्घटना में अपनी जान गवा सकता है

2-       एडवेंचर के लिए किसी भी ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए जहां पर दुर्घटना होने पर आपको कोई बचा ना सके। इसलिए सभी एडवेंचर पसंद लोगों को उसी जगह जाना चाहिए जहां पर और लोग भी रहते हो और कोई समस्या आने पर आपको फौरन बचाया जा सके

3-       एडवेंचर ट्रिप पर जाने से पहले वहां के मौसम की पूरी जानकारी ले लें। खराब मौसम में एडवेंचर करना मुसीबत मोल लेने के बराबर है। इसलिए सही मौसम का पता लगाकर ही एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहिए

4-       किसी भी एडवेंचर ट्रिप पर जाने से पहले वहां पर होने वाले खर्चे के बारे में पता कर ले। कहीं ऐसा ना हो कि आप जितना पैसा ले जाए वह कम पड़ जाए और आपकी जेबें खाली हो जाए

5-       किसी ऐसी जगह पर एडवेंचर के लिए नहीं जाना चाहिए जहां पर चोरी लूटपाट हत्या जैसे अप्रिय घटनाओं की आशंका हो। जैसे वर्तमान में जम्मू कश्मीर में आये दिन आतंकवादी घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए वहां पर एडवेंचर के लिए जाना बिल्कुल भी सही नहीं होगा

6-       एडवेंचर ट्रिप पर जाने के समय अपने साथ मोबाइल फोन और सभी कागजात रखें। अपने साथ एक फर्स्ट एड बॉक्स भी रखें जिससे यदि आपको चोट लग जाती है तो आप अपना इलाज खुद ही कर लें। यदि आपके पास फोन होगा तो आसानी से आप किसी से भी मदद मांग सकते हैं।

7-       एडवेंचर ट्रिप पर जाने से पहले वहां का नक्शा अपने पास रख लें। साथ ही चाकू, लाइटर, रस्सी, दवाइयां जैसी चीज भी अपने बैग में रख ले। किसी भी स्थान पर जाने से पहले वहां के सरकारी दफ्तर से अनुमति लेना जरूरी होता है। बचाव दल का नंबर भी अपने पास रखें

8-       जब भी एडवेंचर ट्रिप पर जाये तो अपने दोस्तों के साथ जायें। अकेले एडवेंचर ट्रिप पर नहीं जाना चाहिए। कोई समस्या होने पर आपके दोस्त आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए सदैव ग्रुप में ही एडवेंचर ट्रिप के लिए जाना चाहिए

9-       एडवेंचर के लिए जिद नहीं करनी चाहिए। बहुत से लोग एडवेंचर पर जाते हैं और कोई काम ना कर पाने पर स्वयं को कम क्षमता का समझने लगते हैं। इसलिए केवल वही काम करें जिसकी क्षमता आपके अंदर है। आपकी जिदआप को खतरे में डाल सकती है

10-   जब आप पूरी तरह स्वस्थ हो तभी एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहिए

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.