Google Allo App क्या है और Google Assistant से हम क्या-क्या पूछ सकते हैं?

क्या आप जानते हैं Google Allo App क्या है?
क्या आप जानते हैं Google Allo App में आप Google Assistant से बात भी कर सकते हैं?
क्या आप जानते हैं Google Allo में ऐसे कौन से Feature हैं  जो WhatsApp को पीछे छोड़ देने की ताकत रखते हैं?

अगर नहीं ! तो चलिए जानते हैं Google Allo के Features क्या-क्या हैं?

Table of Content

Google Allo App क्या है और Google Assistant से हम क्या-क्या पूछ सकते हैं?

Google Allo App क्या है?

हाल ही में 21 सितम्बर 2016 को गूगल नें WhatsApp, Hike, Facebook Messenger जैसे Apps को टक्कर देने के लिए अपना Cool Chatting Messaging App, Google Allo को Launch किया है। इस App के नए और ज़बरदस्त feature को देखते हुए Internet पर इसे बहुत ही अच्छा Review मिल रहा है। हमने भी इस Google Allo को Use क्या और पाया इसमें सच में ऐसे नए feature हैं जो WhatApp जैसे मशहूर App को भी हराने की ताकत रखता है।

Google Allo को अपने Google Assistant के Feature की मदद से बहुत ही आसान Handy बनाया गया है। Google Assistant एक ऐसा Feature है जो आपको Allo में बहुत कुछ मदद करता है। आपके हर एक Question का जवाब देता है और अगर Allo में Google Assistant को जिन चीजों का ज्ञान नहीं है वो Web से ढूढ़ कर आपको Show करता है।

आप Google Allo का App – Google Play Store और Apple App Store(iTunes) से अपने Smartphone में डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले Google Allo के कुछ मुख्य Features के बारें में मैं बताना चाहता हूँ जो मुझे सबसे अच्छे लगे।

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?
Google Allo :Incognito Feature
  • Google Allo में आप बिना कोई Text लिखे या Type किये Voice Messages की मदद से Chat कर सकते हैं। जैसे की हमने आज इस App को Test किया तो देखा की इसकी Voice Recognition की Service बहुत अच्छी है और यह English के शब्दों को आसानी से हर तरीके से समझने में माहिर है यानी की चाहें आप Indian English बोलेन या US English.
  • जैसे की मैंने आपको बताया है की इसमें Google Assistant की सुविधा है जो आपके बहुत सारे काम करता है। Google Assistant से आप बहुत कुछ काम करवा सकता है जैसे Alarm लगवा सकते हैं, Meeting के लिए Time set करवा सकते हैं, अपने किसी Contact को Call करवा सकते हैं और ऐसे कई कार्य जिनके विषय में हमने नीचे Details में बताया है।
  • तीसरा बहुत ही अच्छा Cool Feature है Incognito Chatting Mode. इसमें आप अपने किसी भी Contact के साथ Private Chat कर सकते हैं। यहाँ तक कि Incognito Mode के Chat किये हुए Messages को Google भी नहीं Read कर सकता है।

[/su_list]

Google Allo पर आप अपने Google Assistant से क्या-क्या पूछ सकते हैं? ()

जब हमने Google Allo के Official Support पेज में पढ़ा कि Google Assistant से आप बहुत सारे Topic पूछ सकते हैं तो हमने इन बातों को Test करने का सोचा। (Best Test Questions which I have Asked Google Assistant in Allo App)

#1 सबसे पहले तो Google के अनुसार हम अपने आस-पास के जानकारियों को भी Google Allo पर Assistant से पूछ सकते हैं।

हम Google Allo में Assistant से आस-पास से जुडी जानकारियाँ जैसे मौसम(Weather), भोजन(Food Stuff and Places), व्यवसाय या स्थानीय क्षेत्र(Occupation and Details about Local Areas) के बारे में पूछ सकते हैं।

जैसे कि हमारा Office, Bargarh, Odisha, India में है तो हमने Bargarh के Weather condition के बारे में Google Assistant से Voice Message करके मौसम के बारे में पुछा – What is the weather in Bargarh? Reply आया You may want a Raincoat Today. है ना बड़ा Intresting.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

उसके बाद हमने दुसरे Topic को देखा जिसमें लिखा था की आप Allo पर Google Assistant से आस-पास के भोजन(Food Stuff and Places) के विषय में भी पूछ सकते हैं। इसको Test करने के लिए हमने Assistant से पुछा – What are the best restaurants in Sambalpur? Reply आया With Hotels Name and Restaurant’s Photos Here are the listings for the best restaurants

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

उसके बाद मैंने Test किया कि क्या Google Assistant स्थानीय जगहों या धार्मिक जगहों के बारे में सही से बता पा रहा है तो उस समय मैं Voice Message पर Question पुछा – Name of the Temples in Sambalpur, Instant Reply आया सभी मंदिरों के नाम, पता और contact details के साथ – Here are the listings for temples.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

उसके बाद Google का कहना है की Allo में मार्गदर्शन यानी की Way Navigation के विषय में में पूछ सकते हैं तो इसको Test करने के लिए हमने पुछा – Can you tell me how to go from Bargarh to Bhubaneshwar? जवाब आया Here’s your route साथ ही Google Navigation Map जो पुरे रास्ते को Map में Show कर रहा था।

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?
#2 Google Allo पर आप Assistant से व्यक्तिगत(Personal) और मजेदार(Jokes) सवाल भी पूछ सकते हैं?

जैसे कि मैंने Allo App पर अपना नाम पुछाDo you Know my Name? Reply आया I don’t know. What is your name? मैंने फिर Voice Message के माध्यम से भेजा – my name is Vijay Kumar Sahu. Reply आया Ok, I will call you Vijay Kumar Sahu from Now on.

पर मेरे नाम का Pronouncing गलत हुआ क्योंकि मेरा नाम Bijaya Kumar Sahu है तो उच्चारण को सही करने के मैने दोबारा TEXT Message भेजा No call me Bijaya Kumar Sahu. तब मुझे Reply आया Ok, I will call you Bijaya Kumar Sahu from Now on.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

Google Allo पर आप Games भी खेल सकते हैं जो की FREE है। Allo में आप Lite Emoji Games खेल सकते हैं। हमने इसको Search करने के लिए Google Assistant को Voice Message भेजा : I want to play Games? Reply आया with Games Images – How about one of these

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

Google Allo पर Assistant से अपने Email Search करने को भी कह सकते हैं। हमने Voice Msg भेजा – Show me my Emails उत्तर आया Some Results from your Gmail मेरे कुछ ईमेल के साथ जो उसी समय मुझे मेरी email id पर Receive हुए थे।

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?
#3 Google Allo पर Assistant से अपने मोबाइल फ़ोन के कुछ काम Shortcut में करवा सकते हैं

आपके ऐसे बहुत सारे काम हैं जो आप Google Assistant से Allo पर करवा सकते हैं जैसे Calendar Reminder, Mobile के घडी में Alarm दे सकते हैं, अपना कोई Photo Search करवा सकते हैं, 100 से भी ज्यादा भाषाओँ में अनुवाद Translation करवा सकते हैं अपने Flight के उड़ने के सभी Details के बारे में भी पूछ सकते हैं।

मैंने अपने Photos search करने के लिए कहा : See my Photos Answer आया Let’s Check your Google Photo.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

मैंने एक English Phrase को Voice MSG की मदद से Hindi में Translate करने के लिए Assistant से कहा। Translate करने के लिए पुछा – This is my iPhone 4S translate in Hindi Answer आया यह मेरी iPhone 4S है।

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

मैंने Allo पर Google Assistant से Reminder देने के लिए कहाCan you set a reminder for me ! Reply by Assistant – Whats the Reminder? फिर मेने कहा I have to call for a date tomorrow  Reply by Assistant –At what time? Choose below or enter the preferred time manually मैंने टाइम लिखा 2.30 pm Reply by Assistant – OK, I will send you the reminder. “I have to call for a date” tomorrow at 2.30pm.

मुझे लगता है यह एक ज़बरदार Feature है Allo में।

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?
#4 आप मनोरंजन से जुड़े सवाल भी Allo में पूछ सकते हैं।

जैसे – Jokes (मजेदार चुटकुले), ऑनलाइन वीडियो(YouTube Videos), समाचार(News) और मज़ार तथ्य और इतिहास से जुडी बातें भी।

मैंने Google Assistant से पुछा ऑनलाइन Video search करने के लिए  :  Can you play Baby doll song for me Reply I found the Video.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

मैंने Allo में Google Assistant से कुछ हिंदी समाचार के बारे में पुछा और कहा – Can you tell me some Hindi trendy news Reply बहुत जल्दी आया I found this on the web.

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

फिर मैंने Google Allo के Assistant से पुछा History के Facts के विषय में – Can you tell me where is Taj Mahal is situated. Answer – Here’s what i found on Web

Google Allo App क्या है और इसे Use करने की पूरी जानकारी?

Google Allo के सभी Feature ज़बरदस्त और नए हैं साथ ही Google Allo पर दिया गया Google Assistant भी एक Amazing Service है। हलाकि Assistant ज्यादातर Web Search के माध्यम से जानकारी Users को देता है पर इसका Performance बहुत ही अच्छा है। इन सब Features को देखते हुए मैं तो जरूर कहूँगा यह एक Killer Funny Educational Chatting App Allo है।

Google Allo FAQs हिंदी में –

क्या Allo को Use करने के लिए किसी Mobile number की आवश्यकता है?

जी हाँ, WhatsApp, Hike और अन्य Messenger Apps में मोबाइल नंबर Verify करना पड़ता है उसी प्रकार इसमें भी Mobile Number की ज़रुरत होती है।

क्या इसे Computer में इस्तेमाल किया जा सकता है या इसका कोई Web Client है?

जी नहीं, अभी इसे मात्र Smartphones के लिए ही बनाया गया है।

क्या Allo में Video Call कर सकते हैं?

आप Allo में Video call नहीं कर सकते पर Google Duo में कर सकते हैं।

क्या Allo को Use करने के लिए आपको Google Account के साथ इसे Link करना ज़रूरी है?

नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है पर अगर आप करते हैं तो इससे Google Assistant और भी अच्छे से काम करता है।

अगर मैंने अपना Smartphone बदल दिया तो क्या होगा?

ऐसा करने से Allo पर आपके सभी Chat History, Images, Name सब हर जायेंगे और आपको शुरुवात से इससे Use करना पड़ेगा क्योंकि इसमें Backup की सुविधा नहीं है।

क्या हम Allo एक से अधिक Smartphone में इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी नहीं एक समय में एक ही device पर आप Google Allo को इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको Google Allo पर पूरी जानकारी अच्छा लगा हो तो Comment के माध्यम से ज़रूर बताएं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.