नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to register on National Career Service Portal in Hindi

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to register on National Career Service Portal in Hindi पूरी जानकारी पढ़ें !

Table of Content

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How to register on National Career Service Portal in Hindi

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल क्या है? What is National Career Service Portal ?

इस पोर्टल को केंद्र सरकार ने शुरू किया है। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार दिलाना है। यह पोर्टल आईसीटी पर आधारित है।

यहां पर नौकरी खोजने वाले बेरोजगार, नौकरी देने वाले कंपनियां और संस्थाएं, कैरियर सलाहकार, कौशल प्रदाताओं, करियर केन्द्र सभी लोग एक ही पोर्टल में शामिल कर लिए गए हैं। इससे यह लाभ होगा कि देश के युवाओं को उनकी योग्यता और पसंद के अनुसार काम मिल सकेगा। 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल कब शुरू हुई? When was National Career Service Portal started?

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जुलाई 2015 को की थी। 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का उद्देश्य Aim of National Career Service Portal 

1. इस पोर्टल का लक्ष्य देश भर में पारदर्शी तरीके से बेरोजगारों को नौकरी देना है।

2. देश के विभिन्न रोजगार एक्सचेंज में पंजीकृत 2 करोड़ बेरोजगार लोगों को एक साथ इस पोर्टल पर लाना भी इसका उद्देश्य है।

3. इस पोर्टल पर 9 लाख  से अधिक कंपनियों को जोड़ा जाएगा। देश के बेरोजगारों के लिए यह एक बेहतर मंच साबित होगा।  

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की ख़ास बाते Special features of National Career Service Portal

1. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए 14 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए। 

2. यह पोर्टल Skill India, Make In India, Digital India को एक साथ जोड़ती है।

3. इस पोर्टल से अभी तक 1031 करियर सेंटर, 2,04,07,548 रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स, करियर मार्गदर्शन के लिए 129 कैरियर सलाहकार, करियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23936 कौशल प्रदाता, 1,684 रजिस्टर्ड एंप्लॉयर जुड़ चुके है। 

4. अभी तक 4,47,00,000 लोगो ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

5. इस पोर्टल पर देश का कोई भी नागरिक फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह पूरी तरह फ्री है।

6. कई बार नौकरी के नाम पर ठगी की घटनाएं होती हैं। इससे बचने के लिए इस पोर्टल पर जो भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करने आएगा उसे अपना आधार नंबर भी देना होगा, जिससे इस पोर्टल का गलत इस्तेमाल ना हो सके।

7. इस पोर्टल पर उपस्थित सभी कंपनियां, करियर काउंसलर, संगठन, सोसायटी और अन्य संस्थाओं को अपना सर्टिफिकेट जमा करना होगा जिससे उनकी विश्वसनीयता की जांच हो सके। 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के फायदे National Career Service Portal  benefits 

1. यह पोर्टल देश के बेरोजगारों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। उन्हें नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों को यहां वहां नहीं भटकना होगा। वे इस पोर्टल पर सभी प्रकार की सुविधाये सकते हैं।  

2. इस पोर्टल पर उन्हें अपना कैरियर चुनने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा यह मार्गदर्शन करियर काउंसलर देंगे। 

3. इस पोर्टल पर 3000 से अधिक प्रकार के रोजगार मौजूद हैं। इसमें ऑटोमोबाइल, आईटी सेक्टर, टैक्सटाइल जैसे सभी प्रकार के रोजगार मौजूद हैं।

4. इस पोर्टल का बड़ा फायदा यह होगा कि नौकरी खोजने वाले बेरोजगार और कर्मचारी ढूंढने वाली कंपनियां एक दूसरे से मिल सकेंगे और अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे। 

5. इस पोर्टल पर रोजगार मेलों की जानकारी भी दी जाती है। रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आप किसी भी रोजगार मेले में जाकर नौकरी पा सकते हैं।  

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कागजात  Documents required for National Career Service Portal

1. आधार कार्ड 

2. वोटर आईडी

3. शैक्षिक योग्यता मार्कशीट और प्रमाण पत्र 

4. फोन नम्बर

5. ईमेल आई डी 

6. पैन कार्ड  

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के लिए कैसे आवेदन करें How to apply for National Career Service Portal 

1. लिंक https://bit.ly/NationalCareerService पर क्लिक करें। 

2. इसमें Job seeker, employer, household user, skill provider, Counselor, placement organization जैसी कई प्रकार की कैटेगरी देखने को मिलेगी। यदि आप नौकरी खोज रहे हैं तो Job Seeker फिल करें। इसके अलावा अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, शिक्षण योग्यताएं, फोन नम्बर, PAN / AADHAR नम्बर, User name, pasword, Captha सभी जानकारी आपको भरनी होगी।

3. जो मोबाइल नंबर आपने फीड किया है, उसे verify करने के लिए OTP भी आयेगा। OTP भरने के बाद मोबाइल नम्बर पर 19 कैक्टर्स का आईडी मिलेगा। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। यह नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर आपकी प्रोफाइल से जुड़ी विशिष्ट आईडी होगी। 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर नौकरी कैसे खोजेंगे

इसकी वेबसाइट पर जाकर login करें। Search Box में आपको Find Jobs भरना होगा। उसके बाद जिस तरह का काम आप ढूढ़ रहे है जो चुने, अपना अनुभव, सेक्टर, शहर का नाम समेत सभी ऑप्शन भरके enter करेंगे तो आपको जॉब दिख जायेगी। उस पर क्लिक करके आप आसानी से नौकरी पा सकेंगे। 

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट Official website of National Career Service Portal 

https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx

Phone no: 1800-425-1514 

समय: मंगलवार से रविवार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.