एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

एप्पल आईडी क्या होता है? What is Apple ID?

Apple ID वह Id होता है जिसके Login करने के बाद आप Apple के Services को अपने iOS के फ़ोन और Apple की वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple iOS के फ़ोन बहुत ही Premium होते हैं। उनमे सभी Features जैसे iTunes से Music Download करना हो या Apps Download करना हो या iCloud का इस्तेमाल करना हो Apple ID की आवश्यकता पड़ती है।

कुछ सालों पहले Apple Account बनाने के लिए Credit Card अनिवार्य होता था पर अब आप Apple Account/Apple ID बिना किसी Credit Card के बना सकते हैं। हाला की Credit Card कि जानकारी Add ना करने पर आप कुछ भी Apple iTunes और Store से नहीं खरीद पाएंगे पर Free Apps और चीजों को आप Download और Install कर सकते हैं।

एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

नीचे दिए हुए Steps को Follow करें और जानें कैसे आप कुछ ही मिनटों में आसानी से अपने Apple Iphone, Ipod में Apple ID बना सकते हैं। आप इस Apple ID को PC में भी Apple की website पर उपयोग कर सकते हैं।

एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

1. सबसे पहले अपने Apple iOS के Smartphone पर Settings पर जाएँ और iTunes & App Store पर Click करें।

2. उसके बाद आपको एक नया Tab दिखेगा जिसमें आपको Create New Apple ID लिखा हुआ दिखेगा। उस पर Click करें।

एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

3.  Create New Apple ID पर click करने के बाद आपको एक नया Tab दिखेगा जिसमेंलिखा होगा Create Apple ID. उसके नीचे आपको कुछ जरूरी चीजें Fill Up करना होता है –

एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?

Email – अपना ईमेल पता दर्ज करें
Password – कोई अच्छा नया पासवर्ड दर्ज करें
Verify Password – उसी पासवर्ड को दोबारा लिखें
Country – अपने देश का नाम लिस्ट में से चुनें
Agree to Terms and Condition – इस आप्शन को चुनें

उसके बाद ऊपर दायें तरफ दिए हुए Next Button पर Click करें।

4. Next Tab में आपको कुछ नए Options दिखेंगे जहाँ आपको अपना नाम, जन्म तारीख और कुछ Security Questions और Answer Set करने होंगे ताकि जब कभी भी आप अपना Apple ID भूल जाएँ तो उन Security Q & A की मदद से दोबारा आपका Apple ID आप Recover कर सकते हैं।

5. अगले Page पर आप अपने Credit Card के Option में None को Select करें और Next पर Click करें।

6. उसके बाद आपके Email ID पर एक Confirmation Mail जायेगा उस Link को Click करके आपको अपने Email पते को Verify करना होगा।

7. Verify करने के बाद दोबारा Settings में जाकर अपने Email ID और Password के साथ Login करें।

8. बस उसके बाद आप App Store से सभी Free Apps Download कर सकते हैं और साथ ही Music भी Download कर सकते हैं पर Paid Items के लिए आपको अपना Credit card Number Put करना होगा।

पढ़ें: Apple iPhone और MacBook इतने महंगे क्यों होते हैं?

2 thoughts on “एप्पल आईडी कैसे बनायें? How to Create Apple Id Free No Credit Card Hindi?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.