इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ Importance and Uses of Internet in Hindi

इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ Importance & Uses of Internet in Hindi

इस लेख में हिंदी में इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ (Importance & Uses of Internet) को बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया है, जिसमें इंटरनेट से जुड़ी प्रत्येक मुद्दों को शामिल किया गया है। 

Table of Content

इंटरनेट क्या है? What is Internet in Hindi?

आज देश- दुनिया की तमाम सीमाओं को लांघ कर यदि हम दुनिया के साथ जुड़ पा रहे हैं, तो यह विज्ञान का एक चमत्कार ही है। यह टेक्नोलॉजी का युग है, जहां प्रत्येक मुश्किल से मुश्किल लगने वाले कार्य पलक झपकते ही पूर्ण हो सकते हैं।

हम कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से भली-भांति परिचित है, क्योंकि यह अब लगभग हर जगह उपयोग में लिया जाता है। दुनिया के तमाम कंप्यूटरों को एक दूसरे से जोड़कर एक नेटवर्क बनाने का काम इंटरनेट का होता है।

इंटरनेट बहुत सारे नेटवर्कों का जाल होता है, जो दुनिया भर के कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर उन्हें संचालित करने में सहायता करता है। आज के समय में इंटरनेट से तो हर कोई परिचित है, क्योंकि यह अब लोगों की सामान्य जरूरतों की तरह ही आवश्यक हो गया है।

आपको बता दें कि इंटरनेट की खोज मानव इतिहास में सबसे बड़े खोजों में से एक है, जिसने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। इंटरनेट के बिना आधुनिक युग में इतने सुविधाजनक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती थी।

इंटरनेट कहां से आता है? Source of Internet in Hindi

इतने विशाल दुनिया में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की आबादी बेहद घनी है। अब यह सवाल करना लाज़िम है, कि इंटरनेट की इतनी बड़ी सुविधाएं किस प्रकार और कहां से लोगों तक पहुंचाई जाती हैं।

आपको बता दें की इंटरनेट का संचालन दिन के 24 घंटे किया जाता है। इसके अलावा एक विशाल सर्वर रूम होता है, जहां पर सभी तरह की सूचनाएं इकट्ठी होती हैं। सरवर रूम्स भी अलग-अलग जगहों पर स्थापित होते हैं, जो एक दूसरे से ऑप्टिकल फाइबर केबल के द्वारा जुड़ा होता है।

आमतौर पर इंटरनेट को चलाने के लिए सैटेलाइट ही मुख्य स्त्रोत होता है। लेकिन सीधे सेटेलाइट से कनेक्शन करने से समय अधिक लगता है और इंटरनेट की स्पीड भी ज्यादा नहीं रहती।

इस समस्या को सुलझाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल को इस्तेमाल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि यह केबल बेहद पतले होते हैं, जिन्हें महासागरों में डालकर विभिन्न देशों के मध्यस्थता के लिए एक कनेक्टिविटी स्थापित की जाती है।

क्योंकि अब इन फाइबर केबल द्वारा इंटरनेट को प्राप्त किया जा रहा है, इसीलिए जिस स्थान पर अर्थात समुद्रों में जिन भी मार्गों पर यह स्थापित किए जाते हैं, वहां की कड़ी निगरानी रखी जाती है। ताकि इससे समुद्री मार्ग से गुजरने वाले किसी भी जहाज को किसी भी तरह का नुकसान ना हो। 

इंटरनेट का महत्व Importance of Internet in Hindi

इंटरनेट समस्त मानव जाति के सबसे महत्वपूर्ण खोजो में से एक माना जाता है। इंटरनेट के कारण न केवल हमारा जीवन सरल हो गया है, बल्कि इसके उपयोग से हम नए क्षेत्रों में लगातार प्रगति भी कर रहे हैं।

आज के दौर में प्रमुख रूप से संचालित होने वाली सेवाएं और अन्य व्यवस्थाओं के पीछे इंटरनेट ही एक प्रमुख आधारशिला है। जो शिक्षा अब तक मूल्य चुका कर प्राप्त होती थी, वह मुफ्त में ही इंटरनेट के द्वारा मौजूद है।

हमारे अर्थव्यवस्था अथवा बैंकों के डॉक्यूमेंट्री प्रोसेस से जुड़े हुए तमाम कार्यों की सुलभता के पीछे इंटरनेट ही है। ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी नए विकास हुए हैं। इसके अलावा ई ट्रेडिंग ने हमारे रोजमर्रा के कार्यों को और भी सरल बना दिया है।

यदि बारीकी से देखा जाए तो इंटरनेट ने पूरी दुनिया को संगठित कर दिया है, जहां कोई किसी को जानता तक नहीं था, वह अब नए-नए सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए एक दूसरे से जुड़ रहे हैं।

न केवल शिक्षा और अर्थव्यवस्था में बल्कि स्वास्थ्य, संचार, यातायात, पर्यटन, कृषि और अन्य क्षेत्र में भी नए-नए विकास करने के लिए इंटरनेट किसी वरदान से कम नहीं है।

इंटरनेट के विभिन्न लाभ Advantages of Internet in Hindi

  • इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • नई व्यापार तकनीकी के जरिए लोगों के व्यापार में वृद्धि हुई है साथ ही करोड़ों लोगों को एक नया रोजगार मिला है।
  • मनोरंजन अथवा फिल्म जगत, संगीत, कला ,साहित्य और संस्कृति इत्यादि में भी इंटरनेट के उपयोग से एक बेमिसाल उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
  • इंटरनेट के जरिए कृषि क्षेत्र में भी किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध हो पा रही है।
  • पर्यटन करने वाले प्रवासियों को टिकट बुकिंग के लिए बिना कहीं गए ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध हुई है।
  • हम घर बैठे ही इलेक्ट्रॉनिक परचेसिंग करके आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक वस्तु और सेवाओं को सुविधाजनक तरीके से खरीद सकते हैं।
  • सोशल मीडिया, जिसका संचालन इंटरनेट के द्वारा होता है,ये कुछ ऐसे प्लेटफार्म होते हैं, जो पूरी दुनिया को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
  • जरूरतमंद लोगों को घर बैठे ही रोजगार की जानकारी उपलब्ध होती है, इससे उन्हें जॉब सर्च करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती।
  • देश दुनिया में घटने वाली तमाम चीजों की जानकारी बिना किसी कठिनाई के प्राप्त हो जाती हैं।
  • ऐसी पुस्तकें जिनका मूल्य बहुत अधिक होता है और वे सरलता से खरीदी भी नहीं जा सकती, ऐसी ही पुस्तके इंटरनेट के द्वारा हमें मुफ्त में पढ़ने को मिल सकती है। 

इंटरनेट का उपयोग क्षेत्र अनुसार Uses of Internet in HIndi

1. शिक्षा में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Education

रचनात्मक तौर से शिक्षा के संबंध में ऐसे- ऐसे प्लेटफार्म इंटरनेट के जरिए तैयार किए गए हैं, जहां पढ़ने के लिए हजारों पुस्तकें मुफ्त में मुहैया रहती हैं।

इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफार्म से भी लोगों को बहुत कुछ जानने और सीखने को मिल सकता है। अतः कहा जाए तो यदि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंच पा रही है, तो उसमें इंटरनेट का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

2. स्वास्थ्य में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Health

किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं और उसका इलाज़ करने में लगने वाला खर्च एक बड़ा मुद्दा होता है। अब तक स्वास्थ्य से लेकर दूसरी सेवाएं भी बहुत महंगी हुआ करती थीं।

लेकिन जब से इंटरनेट ने दस्तक दी है, स्वास्थ्य सेवाएं भी सस्ती और उत्कृष्ट हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा में उपयोग में लिए जाने वाले विभिन्न प्रकार की मशीनें और रिसर्च सेंटर इंटरनेट के द्वारा ही संचालित किए जाते हैं।

3. संचार में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Communication

संचार व्यवस्था में भी इंटरनेट ने बड़े पैमाने पर लोगों के क्रियाकलाप में बदलाव लाया है। विभिन्न कारणों के परिणाम स्वरूप सोशल नेटवर्किंग करके लोग नए-नए सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों तक अपनी पहुंच बना पा रहे हैं, जो केवल इंटरनेट की बदौलत ही संभव हो सका है।

4. यातायात में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Transportation

इंटरनेट के बिना आज के दौर में यातायात से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा करना किसी पहाड़ पर चढ़ने जैसा हो जाएगा। एक सफल और विकासशील यातायात की कड़ी को निर्मित करने में भी इंटरनेट बेहद सहायक साबित हुआ है।

5. खेती में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Agriculture in Hindi

कृषि के क्षेत्र में भी एक अनोखा बदलाव देखा गया है, जहां अब हमारे किसान भाई बहन खेती करने के लिए आधुनिक पद्धतियों का उपयोग इंटरनेट के जरिए कर पा रहे हैं। इसके अलावा वे कृषि से संबंधित किसी भी जरूरी जानकारी की प्राप्ति कर सकते हैं।

यहां तक कि सरकार और अन्य गैर सरकारी संस्थाएं भी कृषि को बढ़ावा देने के लिए नए-नए नीतियां लाते रहते हैं जिसकी जानकारी भी इंटरनेट के द्वारा सभी किसानों तक पहुंचाई जाती है।

6. व्यापार में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Business in Hindi

इंटरनेट के कारण व्यापार के क्षेत्र में एक अद्भुत विकास हुआ है। ऑनलाइन द्वारा किया जाने वाला ई- व्यापार आज हर वाणिज्य व्यवसाय और व्यक्तिगत तौर पर भी प्रत्येक गतिविधियों में उपयोग में लिया जा रहा है। यदि देखा जाए तो इंटरनेट ने लोगों को व्यापार करने का एक नया रास्ता ही नहीं बल्कि रोजगार भी ला कर दिया है।

7. पर्यटन में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Tourism in Hindi

इंटरनेट के इस्तेमाल में आने से पहले यदि किसी को कहीं यात्रा करने जाना होता था, तो उसे स्टेशन के आगे पहले से ही लंबी कतार में टिकट लेने के लिए खड़ा रहना पड़ता था।

लेकिन आज घर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन टिकट की प्राप्ति के अलावा प्रत्येक स्थान के विषय में भी हम पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अतः यातायात में भी इंटरनेट ने महत्वपूर्ण क्रांति लाई है।

8. समाचार और मीडिया में इंटरनेट का उपयोग

देश दुनिया की हर खबर अब इंटरनेट के द्वारा संचालित होने वाली तरह तरह के न्यूज़ चैनल, समाचार साइट या सरकार के ऑफिशियल मीडिया के द्वारा जनता तक पहुंचाया जाता है।

यहां तक कि अगर आपको दुनिया के किसी भी देश में बैठे किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो सिर्फ इसमें एक मोबाइल फोन और उससे जुड़े इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। अतः समाचार अथवा खबरों को लोगों तक पहुंचाने की गति को इंटरनेट ने बेहद अधिक बढ़ा दिया है।

9. विभिन्न शोध में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Various Research in Hindi

यह तो सर्वविदित है कि इस टेक्नोलॉजी के दौर में पहुंचने के लिए हमने नई-नई शोधें की है। तब जाकर कहीं अलग-अलग क्षेत्रों में इतने अविश्वसनीय तरक्की हुई है।

हमने पुराने तौर-तरीकों को कब से पीछे छोड़ दिया है और अब नई टेक्नोलॉजी के साथ और भी आगे बढ़ने का प्रयास जारी है। अतः जितने भी संभव सेवाएं क्षेत्र या कार्य हैं, उसमें इंटरनेट का मुख्य रूप से उपयोग किया जा रहा है।

10. मनोरंजन में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Entertainment

इंटरनेट को बहुत सारे तरीकों से उपयोग में लिया जाता है, जिसमें मनोरंजन का भी समावेश होता है। लोग फिल्में देखने, संगीत सुनने, साहित्य पढ़ने इत्यादि हजारों मार्गों से से इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं। अतः लोगों के मनोरंजन करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ मार्ग आज के समय में तो इंटरनेट ही है।

11. बैंकिंग और कैशलेस लेन-देन में इंटरनेट का उपयोग Use of Internet in Cashless Transactions

बैंकों के कार्यकारिणी व्यवस्था से लेकर सभी सेवाओं के ढांचे में एक बड़ा बदलाव आया है। अब तक होने वाले सारे पेपर वर्क्स और कैश ट्रांजैक्शन को इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन कर दिया गया।

भारत में भी अब कैशलैस इकोनामी को महत्व दिया जा रहा है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जिन्होंने अब तक अपनी पूरी अर्थव्यवस्था को ही कैशलेस कर दिया गया है। इससे हम बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के प्रभाव को समझ सकते हैं।

भविष्य में इंटरनेट क्रांति की संभावना The Future of Internet Revolution in Hindi

यदि देखा जाए तो इंटरनेट ने हमारे जीवन जीने के तौर तरीके, काम करने की पद्धतियां, उत्पादन और उपभोग करने की क्रियाओं में बहुत बड़ा बदलाव किया है। इंटरनेट की व्यापकता आज बेहद विशाल है, जहां हर एक कार्य डिजिटल तरीके से किया जा रहा है।

इंटरनेट न केवल सार्वजनिक बल्कि निजी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को भी एक नया रूप दे रहा है। गतिशीलता के साथ ही इंटरनेट ने व्यापार में भी बदलाव लाया है।

जिस तरह इंटरनेट का विस्तार प्रभावशाली ढंग से हो रहा है, यह हमारे लिए बड़ी खुशखबरी है। लेकिन तमाम उपलब्धियों और विकास के बावजूद भी एक समस्या जो इंटरनेट के विषय में उठाई जाती है, वह है लोगों के गोपनीय जनकारियों की सुरक्षा।

साइबर वर्ल्ड को संतुलित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ दुनिया के तमाम देशों की सरकारें एक साथ आगे आ रही हैं। इंटरनेट के केंद्र में हमेशा से ही डाटा होता है।

हम जानते हैं कि प्रत्येक इंसान के लिए उसका सबसे महत्वपूर्ण चीज उसकी व्यक्तिगत जानकारियां होती है, जिन्हें वह इंटरनेट के जरिए ही सुरक्षित रखने की कोशिश करता है।

हालांकि डेटा सुरक्षा और उससे जुड़ी हुई अन्य गोपनीयता को बनाए रखने के लिए तकनीकों को और भी मज़बूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

2015 में ‘विश्व आर्थिक मंच’ द्वारा इंटरनेट से जुड़ी हुई कुछ संभव चुनौतियां और कुछ नए अवसरों को देखते हुए “फ्यूचर ऑफ द इंटरनेट इनिशिएटिव” (FII) को लांच किया गया था।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी कुछ आवश्यक लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है, जिसमें आने वाले समय में इंटरनेट का मूल्य सार्वभौमिक रूप से कम करने पर जोर दिया जाएगा। इससे न केवल स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में वृद्धि होगी बल्कि दुनिया से गरीबी, बेरोजगारी, इत्यादि को कम करने में भी मदद मिलेगी।

इसके अलावा इंटरनेट के व्यापक इस्तेमाल के साथ-साथ पर्यावरण की स्थिति में सुधार किए जाने पर भी प्रबल रूप से ध्यान दिया जाएगा।

इस प्रकार इंटरनेट की बदौलत से हर कार्य ऑटोमेशन में बदल रहा है। इससे तो यह पूरी संभावना है कि आने वाला समय पूर्ण रूप से बदल जाएगा। भविष्य में हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और इंटरनेट का इस्तेमाल और महत्ता और भी अधिक बढ़ जाएगी, ऐसी संभावना खोजकर्ताओं द्वारा लगाई जा रही है।

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में आपने इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ (Importance & Uses of Internet in Hindi) के बारे में पढ़ा। आशा है यह लेख आपको जानकारी से भरपूर लगा होगा। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

2 thoughts on “इंटरनेट का उपयोग, महत्व, लाभ Importance and Uses of Internet in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.